साइबर ठगी का शिकार हुई ब्योधन खुर्द की महिला ।।।।

साइबर ठगी का शिकार हुई �ब्योधन खुर्द की� महिला।।

��

�आँवला के थाना क्षेत्र थाना सिरौली क्षेत्र के ब्योधन बुर्जुग में महिला� साइबर ठगी का शिकार हो गई, उसने बताया कि मेरे व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज आए, उनमें दर्शाया गया को किन किन लोगों को 25 लाख रूपये का इनाम मिलेगा, कौन बनेगा करोड़पति के जरिए , साइबर ठग ने 7601999321 नंबर से महिला को मैसेज किया , और अपना एसबीआई का खाता संख्या 38820122061 आईएफएससी SBIN 000780 पर सात हजार 2 सौ रूपये भेज दो और इधर से में आपको 25 लाख लॉटरी का डीडी बन बा रहा हूं, महिला ने देर शाम को उसके खाते में 7 हजार दो सौ रुपए डाल दिए , जिससे बाद में साइबर ठग ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया , जिसकी जानकारी महिला ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने अंदाजा लगाया कि किसी ने साइबर ठगी कर ली, मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है
।चौकी इंचार्ज विनय कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का कोई अनजान व्यक्ति को बिना जांच करवाए रूपये नही भेजें ।