दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश जयसवाल ने किया मतदान -

राष्ट्रहित में मजबूत तथा विकास करने वाली सरकार के लिए मिथिलेश ने किया मतदान -

बहराइच - मिहींपुरवा लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला। जनपद के जिला अधिकारी डा.दिनेश चंद्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम द्वारा नामित दिव्यांग आइकन मिथिलेश जायसवाल में अपने मतदान स्थल विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के मतदान केंद्र पर सुबह 7:15 बजे पहुंचकर मतदान किया। मिथिलेश जयसवाल ने बताया कि हमने राष्ट्रहित में प्रदेश में अच्छी और मजबूत विकासशील तथा दंगा रहित कानून व्यवस्था मजबूत रखने वाली सरकार बनाने के लिए सबसे पहले मतदान स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया साथ ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान करने के बाद मैंने अपने गांव के समस्त मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान के महत्व को समझा कर प्रेरित किया। मिथिलेश जयसवाल दोनों पैरों से दिव्यांगता के बावजूद साहित्य सृजन प्राकृतिक पर्यावरण गौरैया संरक्षण आदि पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 2020 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस बार सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए जनपद बहराइच का दिव्यांग आइकॉन जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मिथिलेश को बनाया गया था। मिथिलेश ने गांव गांव तथा विद्यालयों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का भी काम किया है।