आजादी के बाद आज तक पिछड़े, दलित और मुस्लिम समाज को नहीं मिला अपना अधिकार - बाबू सिंह कुशवाहा

- बेहाल किसान और बेरोजगार नौजवानों के मुद्दे के मुद्दे पर सपा भाजपा ने कभी नहीं दिया ध्यान - बाबू सिंह कुशवाहा

- सपा भाजपा सरकार में केवल जाति विशेष के लोगों का ही रहा वर्चस्व, पिछड़े व वंचित समाज को कभी नही मिली हक और हिस्सेदारी - बाबू सिंह कुशवाहा

बहराइच - मिहींपुरवा बलहा विधानसभा क्षेत्र में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तत्वावधान मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी मैदान में जनसभा आयोजित की गई।जिसके मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के साथ भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकरन कश्यप ने संयुक्त रूप मंच साझा करते हुए बलहा विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए संबोधित किया।ग्रामीण किसान महिलाओं की उपस्थिति भारी संख्या में रही। मिहींपुरवा के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी मैदान में बलहा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौंड के समर्थन में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के गठबंधन में पहुंचे मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- इस देश के पिछड़े, दलित,आदिवासी और मुस्लिम समाज को आजादी के बाद आज तक अपना हक और अधिकार नहीं मिला है। इसलिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा बनाया गया है। हमारा नारा है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। बाबू सिंह कुशवाहा वर्तमान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हो पाई न ही खाद सस्ती हुई। झूठ बोलने वाली सरकार को इस बार जनता पूरे उत्तर प्रदेश से साफ करने के लिए तैयार है। भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकरन कश्यप ने मछुआरा और निषाद समाज से अपील करते हुए कहा कि आप सभी गैस सिलेंडर के सामने का बटन दबाकर परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी जितेन्द्र गोंड को भारी मतों से जिताकर विधायक बनाएं । बाबू सिंह कुशवाहा के साथ एएमआईएम के प्रदेश महासचिव मौलाना नोमान नदवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आप सभी जाति बिरादरी और समाज से परे होकर परिवर्तन के नाम पर भागीदारी गठबंधन मोर्चा के प्रत्याशी को वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करेंं। इस अवसर पर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन समर्थित जन अधिकार पार्टी के बलहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गोंड, मोर्चा जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संगठन के देवेंद्र शाक्य, प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद, मंडल प्रभारी पुष्पा मौर्या, एएमआईएम नानपारा विधानसभा प्रत्याशी मौलाना लाईक, एएमआईएम के मंडल अध्यक्ष मुकीम मेकरानी, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान, जिला प्रभारी शैलेश मौर्य, जिला महासचिव अवधेश सिंह मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी आर.के.मौर्य समेत सभी कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।