Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-दुर्घटना मे अवकास प्राप्त राजस्व निरीक्षक की मौत.....

*दुर्घटना मे अवकास प्राप्त राजस्व निरीक्षक की मौत*
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिरहर के जहनाबाद रोड पर असेनिया मोड़ पर पैदल चल रहे ब्रद्ध को पल्सर बाईक सवार युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर दार थी कि ब्रद्ध उछल कर दश फीट दूर जा गिरे फल स्वरूप ब्रद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि बाईक सवार दो युवकों मे एक युवक व बाईक मौके पर मिल गयी व अन्य एक युवक मौके से फरार होने मे सफल रहा पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार साढ़ क्षेत्र के असेनिया गांव निवासी सूरज प्रसाद ६८ वर्ष राजस्व निरीक्षक के पद से रिटायर होकर गांव मे ही रहते थे रविवार दोपहर बाद लगभग दो बजे वह किसी काम से गांव के बाहर चौराहे पर पहुंच कर पैदल ही सड़क पार कर रहे थे तभी कानपुर की ओर से तेज रफ्तार पल्सर बाईक सवार युवक ने उन्हे पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ब्रद्ध लगभग दश फीट दूर जा गिरे जिससे उन्हे गन्भीर चोटें आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी जब कि बाईक सवार भी सड़क के किनारे खड्ढ मे जा गिरे जिससे बाईक मे पीछे बैठे ब्रद्ध चिनकऊ को भी चोट लग गयी तभी मौका पाकर बाईक चालक गोपाल पुत्र दया शंकर निवासी नसेनिया फतेहपुर मौके से भागने मे सफल रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक नम्बर उत्तर प्रदेश ७१ एयू ०५८७ को कब्जे मे लेते हुए घायल चिनकऊ को अस्पताल भेजा साथ ही म्रतक सूरज प्रसाद के शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
वहीं म्रतक के परिजनों ने साढ़ जहनाबाद रोड जाम कर दिया परिजनो का कहना था कि अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो आरोपी बाईक चालक मौके से नहीं भाग पाता परिजनों ने पहले बाईक चालक आरोपी गोपाल को गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे उसके बाद मौके से शव हटाने को कह रहे थे अंतत: पुलिस के समझाने पर दो घंटे बाद शव मौके से हटाया जा सका !!