चाँदपुर में किसने सभमे कितने लोगों को किया सम्भोदित

रिपोर्टर रईस अहमद बिजनौर

चाँदपुर विधानसभा में पूरे जोश के साथ सभाओं को सम्बोधित की जा रही है जिसमें हर पार्टी अपने अपने जोर लगा कर अपने सहयोगियों के साथ अपने अपने वोटरों को अलग अलग ढँग से समझाने का प्रयास कर रही है आपको बतादें की बीती देर शाम नगर में दौ अलग अलग जगहों पर शहर के मशहूर चौक में सभाएं की गई एक पत्तिया पड़ा तो दूसरी इमामबाड़ा अंशरियांन पर जिसमें देखने वाली बात यह है कि किस सभामें कितने लोगों की उपस्थिति रही सूत्रों के अनुसार एक सभा मे हजारों की तादात में में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनई ताकत का अनुभव कराया तो वही पत्तियापाडा में मात्र दोसौ लोगों की उपस्थिति रही इससे ये प्रतित हो रहा है के अब चुनाव त्रिकोण नही बल्के मात्र दौ पार्टियों के बीच है लेकिन एक बात और भी है अभी भी तीन दिन बाकी है चुनाव के और रातों रात सरकारें बड़लदी जाती हैं ये जनता है कब किधर का रुख करले कुच्छ कहा नही जासकता
वैसे जनतामें परिवर्तन को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। सायद इसी लिए एक परिवार के अलग अलग दो मुखियाओं ने अलग अलग समर्थन किया है भतीजे ने सपा को तो चाचा ने बसप्पा को देखते है आखिर क्यों हो यहाँ लोगों के प्रतिनिधि ।