ग्राम विकास अधिकारी के चार पहिया वाहन से मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति सहित नवजात हुए घायल, सचिव ने अस्पताल में कराया ईलाज


रिपोर्ट --- जमाल खांन (दैनिक भास्कर)


मौदहा हमीरपुर। बांदा जिले से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति सहित नवजात शिशु को मौदहा विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी चार पहिया वाहन से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति व गोद लिया नवजात सड़क पर गिर पड़े व गंभीर रूप से चोटिल हो गए, हालांकि ग्राम विकास अधिकारी ने सभी घायलों को अपनी चार पहिया गाड़ी में बैठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं जहां पर उनका ईलाज चल रहा है।
घायल हुए दम्पत्ति में जगदीश (30) व बब्ली (27) व उनकी पुत्री 8 माह बांदा जिले के महोखर गांव से अपने निज निवास खिरवां (निवादा) की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह अपनी मोटरसाइकिल से भैंस्ता गांव के निकट आये तो उसी समय मुख्य सड़क पर अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर सचिव प्रीति सिंह आईं और उनकी चार पहिया वाहन की ठोकर मोटरसाइकिल में लग गई, जिससे उक्त मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति सहित नवजात शिशु सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको सचिव ने अपनी ही गाड़ी में बैठाकर मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उनका ईलाज चल रहा है।