19 वर्षीय युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एसएनजीओ के द्वारा नगर के रेस्ट हॉउस तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन

चंदला/�थाना क्षेत्र के बीहर पुरवा में 19 वर्षीय युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों और एक संगठन एसएनजीओ के द्वारा नगर के रेस्ट हॉउस तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन

किया गया परिजनों और प्रदर्शनकारियों का मुख्य आरोप था कि पुलिस के द्वारा इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कार्यवाही नहीं की गई है, वही इसके अलावा राज्यपाल के नाम 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है,
दरअसल चंदला थाना क्षेत्र के बीहरपुरवा पुरवा गांव में 8 जनवरी को 19 वर्षीय अहिरवार परिवार की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, और इस मामले में चंदला थाना पुलिस के द्वारा जांच उपरांत सरवई थाना क्षेत्र के कनौजियन पुरवा के निवासी 19 वर्षीय नीरज पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था,पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी एवं sc-st की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था,वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है की मृतिका के साथ नीरज पटेल नाम के शख्स ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और इस कार्य में उसके फूफा बीहर पुरवा निवासी छोटेलाल पटेल ने उसका सहयोग किया था, पुलिस के द्वारा ना ही छोटेलाल पटेल को आरोपी बनाया गया है और ना ही आरोपी नीरज के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है,और इसी के चलते मृतिका के परिजनों के द्वारा स्ट्रगल ऑफ न्यू जनरेशन ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले चंदला रेस्ट हाउस तिराहे पर मंगलवार को लगभग 12:00 बजे जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी, लगभग 3 से 4 घंटे तक जाम लगा रहा सूचना के बाद मौके पर चंदला थाना पुलिस सहित आसपास के थानों का पुलिस बल पहुंचा,एसडीओपी लवकुशनगर पी एल प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे उनका कहना था कि मौके पर जब तक है छतरपुर एसपी या कलेक्टर नहीं पहुंचते तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे, इस दरमियान कई घंटों तक जाम लगने के कारण राहगीर परेशान होते रहे, इसके बाद लवकुश नगर एसडीएम राकेश परमार मौके पर पहुंचे और एसडीएम और एसडीओपी कि समझाइश और आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खुल सका |

संगठन एसएनजीओ के बैनर तले सौपे गए ज्ञापन में 7 सूत्रीय मांगे रखी गई है जिसमें आरोपी नीरज पटेल के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज करने के अलावा दुष्कर्म में उसका साथ देने वाले छोटे लाल पटेल के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उचित धारा लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की गई है,साथ ही पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभ दिलाए जाने एवं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार को दस लाख रूपये दिलाये जाने व् एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की भी मांग भी ज्ञापन में रखी गई है, ज्ञापन में चंदला थाना के थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाते हुए लेख किया गया है कि उनके द्वारा सही धाराओं पर मुकदमा क़ायम नहीं किया गया ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए, इसके अलावा ज्ञापन में परिवार के लोगों को आरोपियों के द्वारा धमकी दिए जाने की बात को लेकर कहा गया है कि परिवार को एक शस्त्र लाइसेंस या पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए,
और सबसे आखरी में इस मामले की जांच अनुसूचित जाति जनजाति थाने की महिला डीएसपी के द्वारा कराई जाने की मांग रखी गयी है


इनका कहना
ज्ञापन देने के लिए ग्रामीण आए थे उनकी कुछ मांगे थी आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की,मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, विवेचना जारी है, शासन प्रशासन से जो भी इनके बिंदु हैं महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किए जाएंगे, वरिष्ठ अधिकारियों को भी बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा, त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा