संयुक्त टीम की छापेमारी मे 215 ली अवैध शराब व 5100 किलोग्राम लहन किया बरामद,चार के विरुद्ध  की कार्रवाई -

बहराइच - आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे नायब तहसीलदार मोतीपुर,सीओ नानपारा,सीमा सशस्त्र बल (SSB) एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम, द्वारा जनपद के मिहींपुरवा क्षेत्र के थाना मोतीपुर के बलाई गांव,पारवानी गौड़ी एवं थाना रामगांव के आदिलपुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान अलग अलग 20 स्थानों पर छापामारी की गई,एवम दबिश के दौरान अलग अलग स्थान से लगभग 145 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 5100 किग्रा लहन बरामद किया गया,जिसको मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान बरसाती पुत्र स्व०दूजी,निवास,गुलालपुरवा एवम राधेश्याम पुत्र फौजदार,निवासी अड़गोड़वा,समस्त थाना मोतीपुर के विरुद्ध थाना मोतीपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई।
आबकारी विभाग एवं थाना फखरपुर की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र कैसरगंज के अंतर्गत थाना फखरपुर के इटहुवा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त भूरे उर्फ चंद्रपाल पुत्र प्रेम बहादुर सिंह निवासी इटहुवा मौके से फरार होने में सफल हो गया जिसके विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम तथा 272 भा0द0वि0 के अंतर्गत थाना फखरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस प्रकार कार्यवाही के दौरान कुल 215 लीटर अवैध कच्ची शराब,5100 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कुल 04 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ- साथ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई।
अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।