नर्स ने प्रसव के लिए बाहर से लिखी दवा,विरोध करने पर की अभद्रता -

बहराइच - पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को तीमारदार की शिकायत पर सीएमओ डॉ.सतीश सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। अधीक्षक पयागपुर संदीप मिश्रा को चिकित्सा में अव्यवस्था को दूर करने का निर्देश दिया।
सीएचसी में मौजूद नर्स ने की बदमिजाजी
तीमारदार कृष्ण चंद्र शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करी कि वो अपनी पत्नी को शनिवार रात प्रसव के लिए रात 2:30 बजे लेकर पहुंचे थे। इस दौरान अस्पताल में मौके पर मिलने वाली सुविधा तैनात स्टाफ नर्स ने नहीं दी। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स ने उनके साथ अभद्रता की और दवा व किट बाहर से लेने का आदेश दिया।
पयागपुर अधीक्षक ने कर्मचारियों का किया बचाव
तीमारदार ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की,जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण कर शिकायतकर्ता से मिले और अधीक्षक से कार्य व्यवहार में सुधार लाए जाने को कहा। जिसके बाद पयागपुर अधीक्षक संदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए बताया कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वैसे अपने स्टाफ का बचाव करते हुए उन्होंने बताया कि इस समय चिकित्सालय में गलव्स व किट का अभाव है,जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा।