चाँदपुर विधानसभा में लोगों की राय में सपा की हार

बिजनौर

चाँदपुर विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी ने ग्रामीणों में चौपाल शभा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिशो पर पानी फिरता नजर आरहा है जिसका अंदाजा ईस से लगाया जा सकता है कि अब सपोर्टरों ने इक्का दुक्का लोगों को जो उनके मतदाता है उनकी वीडियो फेसबुक पर वयरल कर लोगों को गर्बलाना सुरू करदिया है इससे साफ जाहिर होता है कि चाँदपुर विधानसभा में गठबंधन सीट को हार का खतरा बना हुआ है। ओर होभी कुयु ना मुस्लिम समुदाय पर राजनीति हो रही है जोकि इसबार 5% बीजेपी 15% एमआई 25 कोंग्रेस 15% सपा 45% बीएसपी को जाने की संम्भावना है लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि योगी और स्वामी में कोई अंतर नही है दरअसल इसबार मतदाता जागरूक है वो खुलकर सामने नही आना चाहते सपा कार्यकर्ता जब उनके पास जाते है तो वह बुराई पल्ले न पड़े इसलिए इनको साथ का दिखावा करते है जबकि गलियारों में चर्चा है के हमारे बीचमें रहने वाला ही हमारा हमदर्द हो सकता है आने वाले चुनाव के लिए बाते करनेवाले अक्सर चाय की दुकानों पर ही अपने दिल का हाल एकदूसरे से कहते है जोकि असलियत में चुनाव ही यहाँ से त्यार किया जाता है एक बात है यदि गठबंधन से किसी और को टिकट होता तो सीट सपा निकाल सकती थी याफिर शेरबाज पठान बीजेपी को टक्कर देते अबतो सीधी फाईट बसपा और बीजेपी की है कियोकि अब तो कुच्छ लोगों ने फेसबुक पर अपनी सोच जाहिर कर बता रहे है कि किसका कितना नम्बर है A बसप्पा B भाजपा C एमआई E कोंग्रेस D सपा बाकी जनता समझदार है ।