चाँदपुर के सपाईयों ने नामांकन के बाद उड़ाई आदर्शआचार संहिता की धज्जियाँ

दानिश शेख

बिजनौर में आगामी 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाने है जिसके लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने नामकरण कराने में लगे है �जबकि इसका कल आखरी दिन है वही आज चाँदपुर विधानसभा से �सपा प्रत्याशी स्वामी ओम वेश के नामांकन होते ही सपा के कुच्छ पड़ अधिकारियों को ओवर कॉन्फिडेंट हो गया कि हमारी जीत तो पक्की हो गई है जोकी हार की पहली निशानी है जबकी ये लोग भूल रहे है कि गठबंधन होने के बाद प्रत्याशियों के टिकट को लेकर हुई उलट फेर ने वोटरों के दिलों को हिलाकर रख दिया है लेकिन खुद को वरिष्ठ नेता समझने वाले ये भी भुल गए की उनकी इस तरह की हरकतों से आदर्श आचार संहिता की तौहीन भी होरही है जिसको नजर अंदाज करते हुए स्वामी ओम वेश के समर्थकों ने �नामांकन की खुशी में आदर्श आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ाई सूत्रों की माने तो इनके इस व्यहवार से जन्ता ने बसपा प्रत्याशी के गुणगान गाने शुरू कर अपना निश्चय कर दिलों में बसपा को चुन लिया है सूत्रों का तो यह भी कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोग नगर में �अपने फायदे के लिए नगर की जनता के ठेकेदार बन कर लोगों को बरगलाने में लगे हुए है