पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कार्यभार ग्रहण किया

चित्तौड़गढ़ का एसपी बनना मेरे लिए गौरव की बात है प्रीति जैन

चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने पदग्रहणके अवसर पर बताया कि NDPS और नशा तस्करी के मामलों में यह जिला काफी प्रसिद्ध रहा है जिसके चलते आसपास के राज्य और अन्य जिलों से चित्तौड़गढ़ को अपना रूट बनाकर इस्तेमाल करते हैं तस्कर कोशिश ऐसी करेंगे कि NDPS में चित्तौड़गढ़ को रूट नही बनने दे ग्राम सेवक,पुलिस मित्र,सीएलजी,की मदद से हम पब्लिक तक अपनी बात रखने के साथ ही आने वाले समय मे पब्लिक के साथ अच्छा समन्वय बनाकर पुलिस के लिए पब्लिक के मन मे विश्वास की भावना को जगा सकने के प्रयास करेंगे22 अक्टूम्बर 1980 को गंगानगर में जन्मी प्रीति की शिक्षा भी वही पर हुई हैंनेट,एमफिल(इकोनॉमिक्स) के बाद वर्ष 2009 बेंच की आईपीएस प्रीति जैन के पति राहुल जैन भी आईपीएस ऑफिसर है