अबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता,पाँच अभियुक्त गिरफ्तार,एक बुलेरो,एक बाइक व 293 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद -

बहराइच - आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे दिनाँक 13/14 की रात्रि में मुखबिरी के आधार पर स्वयं मेरे नेतृत्व में कई दिनों के प्रयास के बाद आबकारी विभाग की टीम द्वारा तहसील नानपारा के थाना नानपारा अंतर्गत नानपारा/रुपईडीहा रोड पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब एवं वाहनों की चेकिंग की गयी।मामले की संवेदंशनशीलता के दृष्टिगत चेकिंग स्थल के निकट स्थित 42वीं बटालियन के सीमा सशत्र बल (SSB) कैम्प के अधिकारियो की भी सहायता ली गयी। चेकिंग के दौरान बरामद की गई।
293 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब।
चार प्लास्टिक के कट्टों से प्रत्येक में 90 पाउच प्रत्येक 750 एम एल,एक प्लास्टिक की कट्टी में 20 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब,एक महिंद्रा बोलेरो
UP 40 AA 6120 व एक हीरो स्प्लेंडर UP 40 X 2338 के साथ इन अभियुक्तो के रामनिवास पुत्र आशाराम निवासी, गुरुगुट्टा,थाना नानपारा,सोने पुत्र बालकराम,बलराम पुत्र रामकुमार,नेकपाल पुत्र लखन निवासी राजापुर बनकटवा,थाना मोतीपुर व बाबादीन पुत्र अशरफी लाल
निवासी गुड़ियान पुरवा बगहा थाना मोतीपुर के विरुद्ध अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त किये गए वाहनों की बरामदगी के पश्चात थाना नानपारा में एफआईआर दर्ज कराई गई।इन सभी के ऊपर आई पी सी 272 व 60,72।गैंगस्टर की कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है।साथ ही अबकारी अधिकारी ने बताया कि ऐसे ही काय॔वाही आगे भी चलती रहेगी।