ग्रामीणो की मदद से हिरण सुरक्षित पहुंचा जंगल

बहराइच - नवाबगंज अब्दुल्लाहगंज जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र के एक बाग में पहुंचे हिरण को कुत्तों ने घेर लिया जिसको ग्रामीणों ने छुड़ाकर वन विभाग की टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को कब्जे में लेकर उपचार के बाद जंगल में छोड़ा।
आज शाम अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र से भटक कर एक हिरण नवाबगंज कस्बे के चौगड़वा गांव के पास एक बाग में घूम रहा था जिसे कई कुत्ते घेरे हुए थे जिसको ग्रामीणों ने कुत्तों से छुड़ाकर इसकी सूचना वन रेंज अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी को दी उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर भेजी मौके पर पहुंचे वनरक्षक आज्ञाराम की टीम ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराकर जंगल में छोड़ा अब्दुल्लाहगंज वन रेंज अधिकारी अहमद कमल सिद्दीकी ने बताया कि हिरण पूरी तरह से स्वस्थ है उससे कहीं चोट नहीं लगी है।