उभाव थाना की पुलिस इस काम की वज़ह से फिर आई सुर्खियों में।

कपकपाती ठंड में उभांव पुलिस ने पेश किया इंसानियत की मिशाल।

खाकी वर्दी के इस मिशाल की चर्चा चारों तरफ।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत उभांव थाना के तेज़ तर्रार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ उभाव थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर गस्त के लिए निकले थे तभी कपकपाती हुई ठंड में उनकी नज़र फुटपाथ पर सोने वाले लोगों बेशहारा लोगों व इस भयंकर ठंडी में बिना कम्बल वाले लोगो को देख कर उन्होने तुरंत फैसला लिया कि गरीबो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

तेज़ तर्रार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने अपने पैसो से कम्बल मंगाया और गरीब परिवारों में कम्बल अपने हाथों से उन लोगों को ओढ़ाकर उनको एहसास दिलाया कि आगे भी हम जैसे इंसान गरिबो की मदद के लिए तैयार है।

गरीबो की मदद के लिए फरिश्ता के रूप में ऊपर वाले ने उभांव पुलिस व एसएचओ अविनाश कुमार सिंह को चुना जो अविनाश कुमार सिंह अपनी खाकी वर्दी का मान सम्मान बखूबी निभाया।

वहीं गरिब मज़लूम कम्बल पाकर उभाव थाना के तेज़ तर्रार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह को बहुत सारा आशिर्वाद व दुआए दी।

और उन लोगो ने कहा कि भगवान आप को हम लोगों की मदद के लिए आप को फरिस्ता बना कर भेजा है।

जिसकी वज़ह से बेल्थरा रोड उभाव थाना क्षेत्र के चट्टी चौराहे पर तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह का लोग तारीफ करने में पीछे नही हट रहे।

रिपोर्टर: मो सुफियान।