मां के साथ मारपीट कर रहे युवकों ने बीच-बचाव करने आए बेटों के साथ भी की मारपीट

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

पड़ोसी गांव के युवक मां के साथ कर रहे गाली गलौज की बात सुनकर जब अपनी दुपहिया वाहन से तखतपुर से ग्राम बहुरता पहुचे युवको से ग्रामीणों ने मारपीट और दो पहिया वाहन में तोड़फोड़ की पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है

प्राथी कांता बाई कौशिक ग्राम पूरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह
रोजी मजदूरी का काम करती हूं दिनांक 01.01.2022 को रात्रि करीब 08.30 बजे अपने घर पर थी तभी घर के सामने पडोसी गांव ग्राम बहुरता के समीर मानिकपुरी, कृष्णा यादव, मनीष ध्रुव, पिंटू ठाकूर अश्लील गाली गलौच कर रहे थे जिसे अपने घर के सामने गाली देने से मना की तो उक्त चारो लडके अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मनीष ध्रुव बेल्ट से तथा समीर मानिकपुरी, कृष्णा यादव, पिंटू ठाकूर हांथ झापड से मारपीट कर रहे थे तभी मेरा लडका दीपक कौशिक एवं भतिजा अभिजीत कश्यप मोटर सायकल से आये और बीच बचाव कर रहे थे तो उन चारों लडकों द्वारा दीपक कौशिक एवं अभिजीत कश्यप के साथ भी गाली गलौच करते हुए उनके दो मोटर सायकल को ईट पत्थर से तोड फोड कर छतिग्रस्त कर दिये है मारपीट से मुझे सिर में चोट आई है खुन निकला है घटना को शंकर साहू, टिकाराम कौशिक देखे सुने है करती पुलिस नेधारा 294, 506, 323,34, 427 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है