117 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम मे वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह व पुलिस बल एवं एसएसबी बल की संयुक्त टीम रात्रि गस्त के दौरान नेपाल बार्डर सीमा स्तम्भ संख्या 651/5 के पास घसियारन मोहल्ला से 300 मीटर भारतीय क्षेत्र से अभियुक्त जाकिर अली पुत्र कल्लू को 60 ग्राम स्मैक के साथ व अभियुक्त कयूम पुत्र कलीम राईनी निवासी ग्राम घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा को 57 ग्राम स्मैक के साथ देर रात गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 001/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम जाकिर अली पुत्र कल्लू मु0अ0स0 002/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम कयूम पुत्र कलीम राईनी पंजीकृत कर अभियुक्तो को न्यायालय सदर रवाना किया गया।