प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मिश्रित पुलिस ने जरायम पेशा लोगों पर कसा शिकंजा, अपराधियों में मचा हड़कंप।

सीतापुर /अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मिश्रित कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अल्प समया वधि के दौरान भारी मात्रा में अवैध कट्टो और कारतूस के साथ कई अभियुक्तों को जहां दबोच ने में सफलता प्राप्त की है वहीं अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाले कई महिला पुरुषों को भारी मात्रा में निर्मित देशी कच्ची शराब के साथ दबोच कर उन्हें विधिक शिकंजे में जकड़ दिया है। ज्ञातव्य हो कि प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में मिश्रित कोतवाली की पुलिस टीम ने गत दिवस क्षेत्र के ग्राम शिवथान में छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने में जुटी दो महिलाओं अरुणा पत्नी राजेंद्र और श्यामवती पत्नी कल्लू को 10 -10लीटर अवैध शराब के साथ जहां पर दबोचने में सफलता अर्जित की है वहीं इसके पहले मिश्रित पुलिस ने ग्राम कुसहा निवासी श्रीधर पासी पुत्र मलऊ संजराबाद निवासी भगौती पुत्र नोखे इसी गांव के संतोष पुत्र तुला और राजा पुत्र श्रीपाल को तीन पिपिया तथा एक डिब्बे में तैयार रखी 60 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ पकड़ने की कार्यवाही की थी इतना ही नहीं इसके पहले भी मिश्रित पुलिस ने ग्राम लोधौरा पुरवा निवासी राजाराम पुत्र मंगरे और ग्राम बकैना निवासी मैकू पुत्र घनश्याम को मुखबिर की सूचना पर10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़कर विधिक कार्यवाही को अंजाम दिया था इसी तरह मुखबिर की सूचना पर मिश्रित पुलिस ने ग्राम ज्ञान सागर निवासी इरफान पुत्र जलील को एक अवैध चाकू के साथ बीते दिनों जहां पकड़ा था वही ग्राम उचौली निवासी श्रवण कुमार पुत्र राम प्रसाद पासी को एक अधत देशी तमंचा 315 बोर तथा जीवित कारतूस के साथ भी गिरफ्तार किया था इसी तरह ग्राम अशरफ नगर निवासी सत्रोहन राठौर पुत्र कुबेर राठौर को एक देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस सहित और ग्राम आंट निवासी शादाब पुत्र अब्दुल शकूर को भी एक देशी तमंचा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करके मिश्रित पुलिस ने विधिक कार्यवाही संचालित की थी विदित हो कि मिश्रित के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे दमनात्मक अभियान से इलाके के जरायम पेशा लोगों में हड़कंप मच गया है और घटित होने वाले अपराधों में भी कुछ हद तक कमी दिखाई दे रही है।वही पुलिस व्यवहार से क्षेत्रीय जनता भी राहत महसूस कर रही है।