मिश्रित पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार।

सीतापुर /पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के विरुद्ध मिश्रित पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कल बीते बुधवार को पुलिस टीम ने ग्राम शिवथान में छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाली दो महिलाओं अरुणा पत्नी राजेंद्र और श्याम मती पत्नी कल्लू के घरों में प्लास्टिक की पिपया में रखी 10 -10 लीटर अवैध शराब बरामद की और इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके कोतवाली पर लाने के उपरांत अपराध संख्या 518 और 19 पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की है। इसके पहले ग्राम लपकहिया में भी 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को मिश्रित पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।