प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने वन स्टॉप सेंटर पहुंच कर कार्यो की ली जानकारी -

बहराइच - भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वन स्टाॅप सेंटर का भ्रमण किया साथ ही उनके द्वारा जानकारी ली गयी की महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर कैसे कार्य करता है वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार द्वारा सेंटर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं की किस तरह मदद की जाती है और सेंटर पर किस तरह के केस आते है उसके बारे में विस्तार से बताया वन स्टॉप सेंटर महिला व बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है यह एक ऐसा सेंटर है जहाँ पर किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाएं जैसे घरेलू हिंसा,छेड़छाड़, एसिड अटैक,दहेज प्रथा, रेप,बाल विवाह,बाल यौन शोषण,भ्रूण हत्या, ट्रैफिकिंग,इत्यादि से पीड़ित कोई भी महिला यहाँ मदद के लिए आ सकती है यहाँ पर एक ही छत के नीचे कानूनी सहायता,परामर्श, शेल्टर,मेडिकल सपोर्ट व एफआईआर आदि की सुविधा प्रदान की जाती है समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी कराये जाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी मिल सके जिले में वन स्टॉप सेंटर का संचालन जून 2020 मे शुरू हुआ है इससे पहले 181 महिला हेल्प लाइन चल रहा था अभी तक वन स्टॉप सेंटर पर 347 महिलाएं व बच्चियाँ शेल्टर हेतु रुक चुकी है वन स्टॉप सेंटर पर अभी तक 1000 केस आये है जिनका निस्तारण भी वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया गया है प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सारा रिकॉर्ड भी देखा गया वन स्टॉप सेंटर केस की फाइल और रिकॉर्ड कैसे बनाते है उसकी भी जानकारी ली गयी प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हमारे काम की सराहना भी की गयी की वन स्टॉप सेंटर बहराइच बहुत अच्छा काम कर रहा है मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी,वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर सुनीता यादव, शिप्रा शुक्ला,कंप्यूटर ओपरेटर उमेश शुक्ला, हेल्पर बिजेंद्र व महिला आरक्षी नीतू यादव,पुरुष आरक्षी अनीश पटेल मौजूद रहे।