युवा संगठन की पहल/आज के युवाओं के लिए आदर्श

संबलपुर-जैतपुरी में युवा संगठन की पहल से 17 तारीख को हुए सड़क हादसा में पिता और बेटी के मौत होने पर युवा संगठन ने बैठक कर निर्णय लिया कि संगठन के हर एक व्यक्ति से सहयोग राशि इकट्ठा कर जमा करेंगे जिसमें संगठन के प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपए देने की आग्रह किया गया और युवा संगठन मीडिया प्रभारी देव यादव ने बताया की मृतक के परिवार छन्नू श्रीवास को युवा संगठन के सहयोग से 8500 रुपए दिया गया इस मौके पर उपस्थित युवा संगठन के सदस्य अध्यक्ष डॉ घनश्याम यादव उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत महामंत्री राकेश राजपूत मीडिया प्रभारी देव यादव पप्पू यादव राजेंद्र धन सिंह यादव डॉ कैलाश धनाराम राजपूत सुखराम रवि राजपूत भूषण दिलहरण स्वरूपानंद मानसिंह युवराज उचित दास रामदास कोटवार युवा संगठन के समस्त सदस्य उपस्थित थे।