दुर्घटना में बाल बाल बचें सपा नेता हीरालाल यादव का कुशल क्षेम पूछते कार्यकर्ता

अमेठी। लखनऊ से वापस लौटते समय अमेठी विधानसभा 186 के संभावित प्रत्याशी हीरालाल का हैदर गढ़ के पास एक्सीडेंट हो गया। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन नेताजी के हाथ में हल्की खरोच आई। बाकी गाड़ी में बैठे लोग सुरक्षित थे।

समाजवादी पार्टी का इस समय झंडा लगाओ अभियान तेजी से चल रहा है । जिसमें अमेठी के संभावित प्रत्याशी हीरालाल यादव व अभिषेक मौर्य लोगों के साथ घर घर जाकर समाजवादी पार्टी का झंडा लगवा रहे हैं तथा लोगों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं।
आपको बताते चलें कल शाम के समय सपा के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव अपने बोलेरो वाहन से लखनऊ से लौट रहे थे जैसे ही वह हैदरगढ़ हाईवे पर पहुंचे तभी सामने एक गाड़ी आ गई । जिससे दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गए। जिसमें सपा नेता को हाथ में चोट आ गई । उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची लोग उनका कुशलक्षेम जानने अमेठी स्थित साईं धाम होटल के पास लोगों का हुजूम पहुंच गया। जहां पर नेता जी द्वारा छोटी सी लाई चना व चाय की पार्टी हुई । चाय पीते समय समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष चौधरी सुखराम यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाय पीने से जिंदगी छोटी पड़ जाती है। जिस पर लोगों ने जोरदार ठहाके लगाए। इस अवसर पर अजय यादव ,शेरू यादव, ओम प्रकाश यादव शिक्षामित्र, अनिल सिंह जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ,दान बहादुर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।