खाते की जमीन पर सपा नेता कर रहे अवैध कब्जा

अमेठी। विकासखंड भादर के अंतर्गत खाते की जमीन पर गांव के दबंग लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं ।जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी अमेठी, जिला अधिकारी अमेठी व उच्चाधिकारियों से की गई। जबकि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

मामला अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित भावापुर निवासी हरिप्रसाद यादव पुत्र भगवती दीन का आरोप है कि गांव की गाटा संख्या 993 उनके व उनके परिवार के लोगों के नाम खतौनी में दर्ज है। जिस पर भौरहा पुरवा मजरे गोकुला के निवासी शंभू नाथ पुत्र रामफेर, छोटेलाल पुत्र रामफेर व स्वामीनाथ पुत्र अलगू द्वारा पीड़ित हरिप्रसाद की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है । पीड़ित का आरोप है कि सपा नेता शंभू नाथ ने रामगंज थाना प्रभारी तरुण कुमार पटेल व चौकी प्रभारी हरदेव सिंह को हमराह कर कब्जा कर रहे हैं। उक्त भूमि के संबंध में विपक्षी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में वाद दायर किया गया है जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 27/10 /2021 से अब तक स्थगन आदेश पारित है । पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी पुलिस को हमराह कर उसकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे । इस संबंध में प्रार्थी ने उप जिला अधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा रोकने तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम को यथास्थिति बरकरार रखने की अपील की है ।जिस पर उप जिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ रामगंज को निर्देशित किया है कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन कराते हुए विपक्षी को अवैध हस्तक्षेप से रोके । वादी का आरोप है कि जबरन कब्जा करने की शिकायत डायल 112 द्वारा प्रशासन से की गई । मौके पर आई पुलिस प्रशासन ने अवैध कब्जा रोकने के लिए दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया। लेकिन अवैध कब्जा कर रहे लोगों द्वारा विपक्षी को परेशान करने के लिए जोर आजमाइश चल रही है जो चुनाव को देखते हुए किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकती है। इस बारे में जब सपा नेता संभू नाथ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।