दबंग प्रधान ने पत्रकार की कर दी पिटाई ,तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही ?

सीतापुर /जिले के मिश्रित तहसील क्षेत्र में एक पत्रकार को ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बाबत सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं मांगना बीते सोमवार की सुबह उस समय भारी पड़ गया जब ग्राम प्रधान ने अपने दो गुर्गो के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उस पर समय हमला बोल दिया जब वह अपनी दुकान पर बैठा था पीड़ित द्वारा मामला दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दिए जाने के 24 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी पुलिस ने मामले का पंजीकरण नहीं किया है जिससे मिश्रित पुलिस की कारगुजारी भी संदेह के कटघरे में जकड़ कर रह गई है। ज्ञातव्य हो जनपद की तहसील एवं ब्लाक मिश्रित अंतर्गत ग्राम पंचायत आंट के निवासी एक साप्ताहिक समाचार पत्र और दैनिक न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार तालिब अंसारी पुत्र जाकिर अली ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन करके अपनी ग्राम पंचायत के प्रधान महफूज अंसारी द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बाबत जानकारी विकास खंड कार्यालय से मांगी थी पत्रकार द्वारा मांगी गई विकास से संबंधित सूचनाओं को अपने गले की फांस बनता देख ग्राम प्रधान ने अपने दो गुर्गो ताजू और वीरेंद्र को साथ लेकर पत्रकार पर उस समय सोमवार की सुबह हमला बोल दिया जब वह गांव में स्थित अपनी चुनी चोकर की दुकान पर बैठा ग्राहकों से लेनदेन में व्यस्त था प्रधान द्वारा पत्रकार पर हमला बोलने के समय गांव के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध करने लगे तब प्रधान और उसके गुर्गे पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए पीड़ित पत्रकार ने घटित घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मिश्रित कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी लेकिन अपराध छिपाने में माहिर मिश्रित पुलिस ने 24 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी मामले का पंजीकरण नहीं किया था घटित घटना से मिश्रित क्षेत्र का पत्रकार जगत स्तब्ध है और पुलिसिया कारगुजारी पर इसलिए प्रश्न उठने लगे हैं कि जब पत्रकार के साथ घटित घटनाओं में उसका यह आलम है तो आम जनता के साथ घटित होने वाले मामलों में उसका क्या रवैया होगा। पुलिस प्रशासन के लिए जांच का एक गंभीर विषय उत्पन्न करता है।