जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

अमेठी । अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई।प्रतियोगिता का उद्घाटन जॉइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस संजीव कुमार मौर्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार पाठक ने किया।उद्घाटन के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।माँ वाणी के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद सभी विकास खंडो के नाम से एक भव्य कलश दीप जलाया गया।मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य ने गुब्बारे और कबुतर उड़ाए और 200 मीटर दौड़ का शुभारंभ किये।उद्घाटन के दौरान सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे के शिकार हुए सैन्य अधिकारियों के प्रति 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।शिक्षकों और खिलाड़ियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति को ईश्वर से प्रार्थना किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार मौर्य ने वर्ष 2021 के शैक्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया।एसडीएम ने शिक्षकों व खिलाड़ियों को लोकतंत्र की मजबूती को मताधिकार का प्रयोग एवं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों व खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए बच्चों को खेल भावना से सभी स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आयोजन समिति व स्वागत समिति की ओर से भव्य आयोजन की तारीफ़ की।खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव,डॉ० संतोष सिंह,जिला व्यायाम शिक्षक संदीप कुमार सिंह,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह,स्थानीय कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज संजीव कुमार,जामवंत मौर्य,देवांशु सिंह ने अतिथियों को बैच लगाकर व टोपियां पहनाकर सम्मान किया।कंपोजिट विद्यालय भादर प्रथम के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।पहले दिन प्राथमिक वर्ग की कबड्डी, खो-खो,दौड़,लंबी कूद और जूनियर वर्ग की खो-खो,कबड्डी, दौड़,ऊंची कूद एवं डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएँ हुई।दोपहर बाद समूह गान,लोकगीत ,एकांकी और योगासन प्रतियोगिताएं हुई।पीटी और व्यायाम विशेष प्रदर्शन में भादर की टीम नंबर एक रही।भेटुआ की टीम को दूसरा स्थान मिला।उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ रमेश सिंह व उमेश त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद, रमाकांत मौर्य,प्राथमिक शिक्षक संघ के अशोक कुमार मिश्र,धीरेंद्र प्रताप सिंह,,अर्जुन सिंह,नूतन जायसवाल, सुरेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ो मौजूद रहे।