बंटी और बबली की जोड़ी गिरफ्तार, ठगी के लिए अपर्याप्त बैलेंस अकाउंट का देते थे चेक.....

बिलासपुर:-बंटी और बबली फ़िल्म तो आपने देखी ही होगी कैसे एक युवक और एक युवती मिलकर लोगो से ठगी कर चुना लगाते हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर सिविल लाइन थाने में अपराध क्र.263/2021दर्ज कर आरोपियों को पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है,घटना कुछ इस प्रकार है कि महिन्द्रा जेम्स एण्ड ज्वेलर्स प्राईवेट लिमिटेड की ओर से मैनेजर द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पर प्रियंका शुक्ला एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा घटना दिनांक 31.08.2021 को शो रूम जाकर घर में शादी के लिए गहने लेने की बात करते हुए सोने का दो रिंग, एक चैन और दो जोड़ी चूड़ी, जिसका कुल वजन 44 ग्राम 150 मिलीग्राम कुल कीमती 2,23,654/- रुपये का जेवर खरीदी तथा नगदी रकम 83,364 रुपये नगदी भुगतान की तथा शेष राशि 1,47,000/- रुपये का दो चेक दिए। चेक रकम आहरण हेतु बैंक में जमा किये जाने पर खाता मेें पर्याप्त राशि नही होने से चेक अनादरित हो गया तथा उक्त आरोपियों के द्वारा दिये गये मोबाईल पर फोन करने पर उससे संपर्क नही होना तथा आरोपियो द्वारा बताए गए पते पर जाकर पूछताछ करने पर गलत पता रहना पाए जाने से शिकायत आवेदन जांच पर प्रथम दृष्टिया मामला धारा 420 भादवि का अपराध घटित किया जाना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आज दिनांक 08.12.2021 को आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नवनीत नंदे उर्फ नवनीत नंदा पिता सतीष कुमार, उम्र 38 वर्ष, सा.गैरेज संचालन फ्लेट नं.-403, चैथी मंजिल श्रीराम हाईट्स, अवंतिविहार रायपुर, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर(छ.ग.)
(2) प्रियंका नंदे उर्फ प्रियंका नंदा उर्फ प्रियंका शुक्ला पति नवनीत नंदा, उम्र 40 वर्ष, सा.403श्रीराम हाईट्स, अवंति विहार रायपुर थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर(छ.ग.)

आरोपियो के द्वारा उपयोग किए गए वाहन�स्विफ्ट कार एवं आई.डी. कार्ड बरामद किया गया। आरोपियो द्वारा मिल कर अन्य व्यापारियो से इसी तरह की ठगी किए जाने की जांच जारी है।