बच्चे ना होने पर पति ने रचाई दूसरी शादी पहली पत्नी को किया आग के हवाले -

बहराइच - थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम फर्दा सुमेरपुर निवासी बच्चे ना पैदा होने पर पति द्वारा दूसरी शादी रचाई जाने वह पहली पत्नी को आग के हवाले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी का आरोप है कि बच्चे ना पैदा होने पर पहले तो पति द्वारा दूसरी शादी रचाई गई तो वही पहली पत्नी को उनकी सास ससुर व दूसरी पत्नी और पति ने मिलकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पत्नी ने बताया कि जिस दूसरी महिला से उनके पति ने शादी की है उसके पहले से ही एक बच्चा है. उनका कहना है उन्हें इस बात का डर था कि नहीं शादी के बाद महिला बाहर आकर ना कहें और प्रशासन में इसकी शिकायत ना करें कार्यवाही के डर से पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला के घर वाले किसी तरह इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज ले कर आये जहाँ पर महिला का इलाज चल रहा है।