ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन

अमेठी। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम गौरीगंज मौजूद रहे।

अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लाक के कम अपोजिट विद्यालय यूपीएस मणिपुर मैं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका एसडीएम गौरीगंज ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन सिंह खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज की उपस्थिति में हुआ लोगों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

आयोजित खेल प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में यूपीएस मणिपुर की काजल को प्रथम स्थान त्रिभुवन शिक्षा निकेतन के बंदना को द्वितीय ,यूपीएस पचेहरी की खुशबू बानों को तृतीय स्थान मिला। 100 मीटर बालक दौड़ में यूपीएस गौरीपुर अखिलेश को प्रथम, सुभाष को द्वितीय यूपीएस भवन शाहपुर व शिव बरन यूपीएस मऊ को तृतीय स्थान मिला।

200 मीटर बालक वर्ग में अतुल यादव यूपीएस राघीपुर को प्रथम स्थान, तौफीक यूपीएस सारीपुर को द्वितीय, संदीप यूपीएस दरपीपुर को तृतीय स्थान मिला।

200 मीटर बालिका वर्ग में वंदना यूपीएस पूरे केसरी को प्रथम स्थान, खुशी शुक्ला यूपीएस पचेहरी को द्वितीय स्थान ,काजल मणिपुर को तृतीय स्थान मिला।

400 मीटर बालक वर्ग में आशीष यूपीएस सुजानपुर को प्रथम स्थान, सुभाष यूपीएस बहापुर को द्वितीय स्थान ,आजम यूपीएस सारीपुर को तृतीय स्थान मिला।वहीं 400 मीटर बालिका वर्ग में कोमल यूपीएस आनी बैजल को प्रथम स्थान, नीलम यूपीएस मणिपुर को द्वितीय स्थान वंदना यूपीएस पूरे केसरी को तृतीय स्थान मिला।

600 मीटर बालिका वर्ग में रिंकी यूपीएस मणिपुर को प्रथम स्थान, आरती यूपीएस जेगेना द्वितीय स्थान, सुधा यूपीएस सारीपुर को तृतीय स्थान मिला ।

600 मीटर बालक वर्ग में अखिलेश यूपीएस जेठाना को प्रथम स्थान, अमित यूपीएस राघीपुर को द्वितीय स्थान ,आशीष यूपी सुजानपुर को तृतीय स्थान मिला।

प्राथमिक विद्यालय के 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में अफजल प्रथम, अंकुर द्वितीय, सचिन को तृतीय स्थान मिला। बालिका 100 मीटर दौड़ में नीतू को प्रथम , चांदनी को तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर बालिका दौड़ में श्वेता यादव को प्रथम ,अंजलि को द्वितीय, वंशिका को तृतीय स्थान मिला। 100 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में अफजल को प्रथम, रूपेश को द्वितीय, अमन को तृतीय स्थान मिला।400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सानिया को प्रथम, रेशमा को द्वितीय श्रद्धा को तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर बालक वर्ग में अफजल प्रथम, अभिषेक द्वितीय, आयुष तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अफजल कटरा को प्रथम, सूरज को द्वितीय, ऋषि को तृतीय स्थान मिला।

50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत पंडरी के प्राथमिक विद्यालय पंडरी प्रथम से चांदनी को द्वितीय स्थान मिला। कबड्डी टीम में प्राथमिक विद्यालय पंडरी को प्रथम स्थान मिला । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज अर्जुन सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल व पदक दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह ने किया । इस अवसर पर जय राम कनौजिया ,महेंद्र मिश्रा ,ओमेंद्र सिंह, गंगाधर शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी, प्रमोद तिवारी, सुधीर कुमार अग्रहरी, केपी सविता सत्येंद्र सिंह रमेश कुमार सिंह राम अभिलाख सत्येंद्र त्रिपाठी सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।