श्री राम हिंदू संगठन गोरेगांव व हिंदू संगठन फरसियां के तत्वधान में गोरेगांव में मनाया गया शौर्य दिवस*

गोरेगांव में मनाया गया शौर्य दिवस

श्री राम हिंदू संगठन गोरेगांव व हिंदू संगठन फरसियां के तत्वधान में संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौरव ग्राम गोरेगांव में गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में भगवा ध्वज का अनावरण कर 6 दिसंबर शौर्य दिवस मनाया गया भगवान श्री राम चंद्र के जयकारे लगाए गए। तथा भगवान शिव जी की महाआरती की गई।
श्री राम हिंदू संगठन गोरेगांव के मिडिया प्रभारी श्री जयदेव यदुराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे को ध्वस्त करते हुए 34 कारसेवक शहीद हो गए थे । आज हमारे द्वारा कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि तभी पूरी होगी जब अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।
इस मौके पर हिंदू संगठन गोरेगाँव के अध्यक्ष टाकेश ध्रुव उपाध्यक्ष ताराचंद साहू , भावेश यदुराज, मिडिया प्रभारी जयदेव यदुराज, जातेश साहू, कोषाध्यक्ष हरिशंकर मंडावी ,भूषण शोरी, भानु प्रताप साहू , रेखराज साहू, राहुल पारख़ ,शैलेंद्र साहू, महेंद्र साहू , चुरामणि सिन्हा , खगेश बकाड़िया, इंद्रजीत गोस्वामी ,दीपांशु दीवान ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी ग्रामवासी शामिल हुए