डा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन समर्पित

अमेठी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा नेताओं ने विविध कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अमेठी जनपद के हरदेव नगर स्थित खैरौना में दुर्गापुर रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी हीरा लाल यादव नेअपने कार्यालय में डा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता, दलितोद्धार, स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय लोकतंत्र के मसीहा तथा समानता के पुजारी थे। उन्होंने उनको श्रद्धासुमन समर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।सपा नेता हीरा लाल यादव कहा कि डा अम्बेडकर समानता के पक्षधर थे। उनका मानना था कि ईश्वर ने सभी लोगों को समान अधिकार प्रदान किए हैं। परन्तु मनुष्यों ने अपने आप को जाति के बंधनों में बांधकर समाज को विखण्डित किया है। किसी व्यक्ति के साथ जाति के आधार पर भेदभाव करना, उस परम पिता परमेश्वर के प्रति अपराध है। सम्पूर्ण समाज का कर्तव्य है कि वो सभी पिछड़ों-दलितों को प्रगति के समान अवसर प्रदान करे तथा उनको आगे बढ़ाने में सहयोग दें, ताकी समाज से विषमता को मिटाकर स्वस्थ और समाजवादी लोकतंत्र की स्थापना हो सके।

इस अवसर पर राम यश यादव, सुनील वर्मा, रमा कांत, सोनू वर्मा, राजेन्द्र यादव, सुरेश यादव, सोनू गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, भोला यादव, मुकेश, निखिल, संदीप, संतोष, विकास, आदि लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने डा भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी।