दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग - जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह   विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगजनों को वितरित किये गये सहायक उपकरण  -

बहराइच - विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण शिविर में मा. मंत्री,जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन,बाढ़ नियंत्रण,लघु सिंचाई,नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डॉ. महेन्द्र सिंह ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड,विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी,सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल,बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र,पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह,मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ 110 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल,10-10 कान की मशीन व स्मार्ट ब्लाइण्ड स्टिक का वितरण किया। इसके अलावा शिविर में 25 दिव्यांगजनों का यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज के अभिन्न अंग है। हमें उनके साथ बराबरी का सुलूक करना चाहिए। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के वितरण के साथ-साथ शिक्षा,पेंशन, आवास तथा स्वावलम्बन के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने दिव्यांगजनों का आरक्षण 03 प्रतिशत से बढ़ाकर 04 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने दिव्यांगजनों का आहवान किया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज,उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार,जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।