पूर्व प्रधान की दबंगई के आगे बेबस दिखी पुलिस, चौकी में होमगार्ड को दी मां-बहन की दी गालियां, वीडियो वायरल होते ही पीड़ित होमगार्ड व पूर्व प्रधान समेत सात पर कार्रवाई -

बहराइच -थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के गुलामअली पुरा निवासी शिक्षिका ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि धरमनपुर गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई से वह परेशान है। चौकी पर मामले में बातचीत के लिए बुलाए गए होमगार्ड पति से गाली गलौज कर जानमाल की धमकी दी। इस दौरान पुलिस बेबस बनी रही। प्रधान के दबंगई का वीडियो वायरन होने के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत होमगार्ड पर भी कार्रवाई कर दी। घटना से जिले के शिक्षिकों व होमगार्डो में आक्रोश है। गुलामलीपुरा निवासी शिक्षिका पूनम की रामगांव के गंभीरवा चौकी स्थित धरमनपुर मेंं जमीन है। जिसमें गेंहूं की बुआई की गई है। धरमनपुर के पूर्व प्रधान राजन सिंह ने जमीन पर कब्जे की नीयत से खेत के आगे मिहींपुरवा से कुछ लोगों को बुलाकर जबरन टटिया लगवाकर टीन रखवा दिया। जबकि इस जमीन पर कोई आवासीय पट्टा बनाने की कार्यवाही नही हुई। इसकी जानकारी होने पर उन्हाेने मामले की शिकायत थाने पर की। इस पर चौकी प्रभारी गंभीरवा अमितेंद्र सिंह ने शनिवार को दोनो पक्षों को चौकी बुलाया था। मौके पर पहुंचे पति रमाकांत श्रीवास्तव ने जब उनसे निवेदन कर जमीन के मार्ग पर कराए गए कब्जे को हटवाने की बात कही तो वे आग बबूला हो गए। अभद्रता कर गाली गलौज पर उतरे पूर्व प्रधान पति मां-बहन की गालियां देते हुए आमादा फौजदारी होकर जानमाल की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी बेबस बने देखते रहें। पूर्व प्रधान के दबंगई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। इसके बाद रैकवारपुरवा धर्मनपुर निवासी पूर्व प्रधान राजन सिंह,संजय सिंह, गनेशपुरवा निवासी गोपाल, होमगार्ड रमाकांत श्रीवास्तव समेत सात लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।