न्यूज़ बनाने गए पत्रकार को दंगाई समझ पुलिस ने भेजा जेल

आलापुर ( अंबेडकर नगर)||थानाक्षेत्र जहांगीरगंज के ग्रामसभा रामपुर सराय में पिछले वर्ष 2020 को एक नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप में पीड़िता के न्याय के लिए भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया था जिसमे दो दर्जन से अधिक नामजद और 250 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही की थी ।मालूम हो घटना के समय से ही नाबालिग गैंगरेप कांड में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ - साथ अज्ञात को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सिलसिला जहांगीरगंज पुलिस का जारी है । जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों को पकड़ कर पूछताछ की गयी और तमाम लोगों पर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।प्राप्त विवरण के अनुसार जहांगीरगंज पुलिस के कारनामे का एक मामला प्रकाश में आया है घटना के समय खबर कवरेज कर रहे पत्रकार जो उस समय दंगाइयों का वीडियो बना रहा था उसे भी पुलिस ने आरोपियों की सूची में डालकर तमाम धाराएं लगाकर जेल भेज दिया । इस मामले को लेकर सभी सियासी दलों में भी तमाम तरह के बयानबाजी चल रही है वहीं भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष निखिल राव ने एक पूर्व विधायक और वर्तमान सत्ता पर निशाना साधते हुए इसे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया । थानाध्यक्ष शम्भूनाथ ने पत्रकार को वारन्टी होने का हवाला देते हुए जेल भेजे जाने की पुष्टि की है।