सीएचसी अमेठी में तैनात डॉक्टर के साथ हुई धोखाधड़ी

अमेठी। जालसाजो ने अमेठी में तैनात डॉक्टर की आईडी हैक कर उनके खाते से लोन ले लिया।जिसकी शिकायत साइबर क्राइम से की गई।

मामला अमेठी जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है। जहां पर डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता चिकित्सक के पद पर तैनात हैं ,जिन्हें वर्तमान में जिला अस्पताल गौरीगंज से अटैच कर दिया गया है। डॉ संजय कुमार गुप्ता का आरोप है कि उनकउनके आधार कार्ड और पैन कार्ड को हाइक करो जालसा जो ने उनके नाम से ₹76000 का लोन बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा दोपहिया के नाम पर दिनांक 28 /01/ 2020 को लिया गया जिसका लोन अकाउंट नंबर L2WABD08197023 है। डॉक्टर को इसकी जानकारी तब हुई जब वह लोन लेने के लिए बैंक में सिबिल रिपोर्ट निकलवाने गए। बैंक साक्ष्यो के अनुसार जालसाज का नाम राहुल व मोबाइल नंबर 95 176071 43 दर्ज है। डॉक्टर ने बताया कि उनके द्वारा बजाज फाइनेंस कंपनी में लोन लेने के लिए कोई भी आवेदन नहीं किया गया था। उनकी आईडी का दुरुपयोग कर बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा उनका शोषण किया गया। जिससे डॉक्टर मानसिक तनाव से ग्रस्त है ।डॉक्टर ने अपने साथ हुई जालसाजी की शिकायत एस एच ओ साइबर क्राइम अयोध्या मंडल में की है। डॉक्टर ने जालसाज के मोबाइल नंबर पर फोन कर बात करने का प्रयास किया तो अज्ञानता की जानकारी होते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया । डॉ संजय कुमार गुप्ता मूल रूप से ग्राम मिर्जापुर पोस्ट भिखारीपुर जिला अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं।