मनरेगा योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों की जिलाधिकारी ने कराई स्थलीय जांच

वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से वसूली हेतु नोटिस जारी

अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत परशुरामपुर, रामपुर नौरंगाबाद, गोरियाबाद, विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत उसका, शिवगढ़ जलालपुर, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत सादीपुर, विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत पीढ़ी में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जांच कराई गई, तदुपरांत वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से धनराशि वसूली को लेकर नोटिस जारी की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की स्थलीय जांच/निरीक्षण हेतु पूर्व में टीम गठित कर जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया था, परंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जांच आख्या प्रस्तुत नहीं की गई जिस पर संबंधित जांच अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए थे, तदुपरांत उक्त कार्यों की पुनः जांच कराई गई जिसमें विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत रामपुर नौरंगाबाद में नाला खुदाई कार्य में रुपए 305832 का अधिक भुगतान किया गया, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत सादीपुर में बिना कार्य कराए ही रुपये 100111 का भुगतान किया गया तथा विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत उसका में कराए गए कार्यों में रुपये 38076 की वित्तीय अनियमितता पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से उक्त धनराशि की वसूली हेतु नोटिस जारी की गई है।