दो बाइक चोर एक बाइक के साथ गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर द्वारा गठित टीम के द्वारा ने अभियुक्त इकबाल पुत्र मन्नान निवासी ग्राम हातारेवलिया थाना हुजूरपुर व सलमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कटका मरौठा थाना हुजूरपुर को चोरी की मोटरसाइकिल UP40 Q 8960 टी0वी0एस0 स्पोर्ट के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।