बीएसए अमेठी से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष आदरणीय अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से संपन्न हुई। जिसमे अवशेष शिक्षकों के चयन वेतनमान संबंधी आदेश निर्गत करने ,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत जनपद -अमेठी में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के अवशिष्ट वेतन भुगतान ,विभिन्न विकास खंडों से संबंधित शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन बहाली व विभिन्न शिक्षक समस्याओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता संपन्न हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी समस्याओं के यथोचित निस्तारण हेतु संगठनिक प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।आज संपन्न वार्ता में जिलाध्यक्ष के साथ जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल ,जिला संगठन मंत्री राजेश कुमार तिवारी ,विकास खंड -जामों के अध्यक्ष रामललन द्विवेदी जी,विकास खंड भेंटुआ से गिरीश चंद्र पांडेय ,विकासखंड गौरीगंज के संयोजक चंद्रमोहन तिवारी , राजेश कुमार गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी गंगा धर शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।