क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को डीएम ने किया पोषण किट का वितरण -

बहराइच - जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की प्रेरणा से शून्य से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के पोषण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र बहराइच के 20 चिन्हित क्षय रोगी बच्चों को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सेव द् चिल्ड्रेन संस्था के सहयोग से पोषण किट का वितरण किया। क्षय रोग से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को 02-02 पोषण किट प्रदान की गयी। प्रत्येक पोषण किट में 01-01 किलो सत्तू, राजमा, दलिया, भुना हुआ चना, 500-500 ग्राम घी, खजूर, सोयाबीन, मूंगफली, गुड़, 250-250 ग्राम आँवला की कैंडी, शहद सम्मिलित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग व सेव द चिल्ड्रेन संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण किट से क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को सुपोषित करने में बहुत मदद मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि संस्था सेव द चिल्ड्रेन की ओर से एक अभिनव पहल की गयी है। पोषण विशेषज्ञों की मदद से एक ऐसी किट तैयार की जिसमें न सिर्फ सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं बल्कि इसमें उपयोग होने वाली सभी सामग्री स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भी है। इससे न सिर्फ बच्चों के पोषण स्तर में 15 से 25 फीसदी सुधार होगा बल्कि जनसामान्य पोषण के उपयोगी स्थानीय सामग्रियों से भी परिचित होंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पी.के. वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक जिले में 113 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें आवश्यक औषधि के साथ पोषण किट प्रदान की गयी है। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि 01 बच्ची को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा भी पोषण किट प्रदान की गयी। इस अवसर जिला क्षय रोग हॉस्पिटल की टीम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।