कस्बे स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हुई चोरी,दान पत्र में रखे बीस हजार रुपये को चोरों ने उड़ाया -

बहराइच - मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहीपुरवा बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में रविवार देर रात घुसे चोरों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दानपात्र सहित अन्य सामग्री चोरी करके चले गए। मिहींपुरवा बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रंगण में कई मंदिर स्थापित हैं। जिसमें दानपात्र भी रखे हुए हैं, मुख्य पुजारी आदित्य प्रसाद मिश्रा रहते है।रात में पुजारी सो रहे थे। इसी बीच चोर मंदिर में आ धमके चोरों ने मंदिर में रखे कई सामानों में तोड़फोड़ की तथा दान पत्र चुराया। इसी बीच पुजारी की नींद खुली जब पुजारी ने हल्ला मचाया तो चोर दान पत्र व सामान लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना तत्काल बाजार वासियों की हुई ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाबूलाल शर्मा, ग्राम प्रधान मिहीपुरवा अरविंद मद्धेशिया बबलू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।उन्होंने तत्काल थाना अध्यक्ष मोतीपुर को घटना के बारे में अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य प्रसाद मिश्रा की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में पुजारी ने बताया कि दानपात्र में बीस हजार से अधिक की राशि थी। जिसे चोर चुरा ले गए तथा मंदिर में तोड़फोड़ किया है। अन्य सामान भी ले कर के गए हैं, मंदिर में हुई चोरी से हिंदू जनमानस में आक्रोश है। मंदिर में हुई चोरी की लोगों ने निंदा की और मांग की कि जल्द ही चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए तथा उन्हें ऐसी सजा दी जाए जिससे दोबारा मंदिर में चोरी करने की हिम्मत ना हो सके। थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना हुई मैं तत्काल मौके पर पहुंचा।घटना संज्ञान में है विवेचना की जा रहे हैं जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।