वन विभाग केंदई की लापरवाही जेसीबी से खोदकर बनाया जा रहा है सड़क मजदूरों के हक पर डाका

कोरबामुख्यमंत्री पहुँच मार्ग पर वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा डब्लू बी एम सड़क भारी अनियमितता
रात भर जंगल के मुरुम को जेसीबी से खोदकर बनाया जा रहा सड़क पेड़ो की जड़ हो रही कमजोर
सड़क में राखड़ मिक्स गिट्टी का उपयोग
मामला वन परिछेत्र केंदई के सर्किल कोरबी के जाता माटी पहुँच मार्ग का
जंहा इन दिनों वन विभाग द्वारा पहुँच मार्ग में डेढ़ किलामीटर तक डब्ल्यू बी एम सड़क के साथ डबरी निर्माण का कार्य कराया जा रहा जिसमे 60%राशि का जेसीबी से कार्य होना बता कर रोजगार से वंचित कर दिया गया तो दूसरी ओर उनके पास ना तो स्टीमेट है और ना ही लागत राशि की जानकारी है ऐसे में 60%राशि का जेसीबी से कार्य किया जाना समझ से परे है
खास बात तो ये है जंहा एक तरफ सरकार द्वारा covid 19 को देखते हुए ग्रामीडो के लिए तरह तरह रोजगार के इंतेजाम किये जा रहे तो दूसरी ओर प्रभारी वन परिछेत्र अधिकारी केंदई द्वारा साशन के मंसूबे को पानी फेरने में लगे है
रातभर जंगल मे चलाया जा रहा जेसीबी और ट्रेक्टर जंगल में लगातार आवाज के कारण वन्य प्राणी पलायन को मजबूर
दिन भर डबरी की खुदाई तो रात भर जंगल से की जा रही मुरुम की खुदाई में जेसीबी का उपयोग