सीजी कॉप एप्स में मिल रही गलत जानकारी।

धमतरी:-सरकार द्वारा आम जनता को पुलिस प्रशासन से जोड़ने और अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने सीजी कॉप एप्स लॉन्च किया गया है जिसमे आम जनता जिले का चयन कर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थानों में दर्ज एफ.आई.आर की जानकारी,ऑनलाइन शिकायत, जप्ती गुम मोबाइल,जप्त या चोरी की मोटरसाइकिल,केस स्टेटस,अज्ञात शव,गुमशुदा व्यक्ति समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है, इन्ही सभी सुविधाओं के बीच नजदीकी थाना,एव जिले के सभी पुलिस अधिकारीयो के नम्बर भी दिए गए हैं,अब हम बात करते हैं इस ऐप्स में दिए गए अधिकारीयो के प्रदर्शित नम्बरो की जिस पर भखारा थाना से संपर्क करने पर कुरूद थाने से सम्पर्क होता है वही सिटी कोतवाली धमतरी की जगह रुद्री,अर्जुनी की जगह मगरलोड,इसी तरह अन्य थानों एव अधिकारियों से सम्पर्क करने पर इसी तरह की समस्या आ रही हैं,

दरसअल जिले के नए कप्तान श्री प्रफुल्ल ठाकुर के पद भार ग्रहण पश्चात थानों के सम्पर्क नम्बरो में आवश्यक फेरबदल किया गया है,जिसकी जानकारी सीजी कॉप ऍप पर अभी तक अपडेट नही कीया गया है जिस वजह से पुरानी सम्पर्क सूची ही प्रदर्शित हो रही हैं जिसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।