धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयन्ती।

दिलीप जादवानी धमतरी:-कुरूद में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सिंधु भवन में इस वर्ष भी गुरूनानक जयंती धूमधाम से मनाई जा रही हैं। जयंती के पूर्व प्रभात फेरी प्रतिदिन निकाली जाती है। बताना लाजिमी होगा कि पूज्य सिंध पंचायत द्वारा गुरुनानक देव की 552 वी जयंती प्रकाश पर्व को लेकर इन दिनों सामाजिक जनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है।

प्रतिदिन सुबह 4 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस प्रभात फेरी मे नगर सिंध समाज के बच्चे बड़े बुजुर्ग महिला पुरुष बड़ी संख्या मे सम्मिलित होते है। और नगर भ्रमण कर बाबा नानक के महिमा का बखान करते है। नगर कीर्तन मे बड़ी संख्या मे गुरुनानक देव के अनुयायी प्रभात फेरी के माध्यम से जुटते है।


इस हेतु गुरूग्रंथ साहिब का पाठ विधिविधान से पूजा अर्चना कर भोग साहिब डाला गया। इस अवसर पर भजन, कीर्तन, अरदास आदि पूजा अर्चना कर गुरूनानक देव के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। और गुरूनानक देव से सुख शांति समृद्धि भाई चारे की प्रार्थना की।

गुरूनानक देव के संस्मरणों को श्रद्धालुओं को बताया गया, जिसमें कर्मकाण्डों से और अंध विष्वासों से दूर रहने के उदाहरण बताये गये,भजन कीर्तन पश्चात महा प्रसादी लंगर रखा गया जिसमें सभी धर्म,जाती के लोगो द्वारा लंगर में प्रसादी ग्रहण की गई,नगर के नागरिकों द्वारा सिंधी समाज को शुभकामनाएं दीं,इस अवसर पर नगर सिंधी समाज के मुखीगण कुशल सुखरामणी,

तुलजराम बजाज, राजकुमार चैनवानी,मुरलीधर बजाज,कन्हैया नवलानी,मुरलीधर शादीजा,प्रभात शादीजा,विक्रांत सुखरामणी,सुरेश वर्दयानी,राजकुमार सुखरामणी,दिलीप जादवानी,राजेश चैनवानी,प्रकाश चैनवानी,संजय चैनवानी,डॉक्टर राजेन्द्र बजाज,श्याम जादवानी,मनोज मखीजा,आकाश रमानी केवल जसूजा,मनोहर मोटवानी,राजेश बजाज,लक्ष्मणदास बजाज,रमेश बजाज,बबलू बजाज,नरेश बजाज,दीपक बजाज,अनिल बजाज,राजकुमार बजाज,आशीष शादीजा,सुनील जेठानी,दिनु असरानी,वीनू असरानी,गालो रतलानी, मनोहर सुन्दरानी,सौरभ जगवानी,सुनील जगवानी,रवि बजाज,महेंद्र चैनवानी,बंटी बजाज,घनश्याम दास नोतवानी,नरेश सचदेवा,विजय सचदेवा, विनोद सचदेवा,सहित सिंधी समाज के महिला, पुरूष मौजूद रहे।