बाल सुरक्षा सप्ताह में कन्या शाला में हुआ कार्यक्रम

कुरूद:-पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्रीमती रीना नीलम कुजूर द्वारा आज बाल सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस दिनांक 16/11/2021 को शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक गणों को यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने एवं लाइसेंस बनवाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठकर वाहन नहीं चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाने और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तारपूर्वक समझाईस दिया गया। साथ ही उन्हें साइबर अपराध, मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा, बाल विवाह, गुड टच बैड टच, सेल्फ डिफेंस , अनुशासन, बच्चों के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को हेल्पलाइन नंबर व टोल फ्री नंबर नोट कराया गया।

�कार्यक्रम के दौरान स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें रस्साकशी, चम्मच बाटी दौड़, स्लो साइकिल रेस एवं मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर कराया गया।
इस कार्यक्रम में स्कुल के प्रिंसिपल, शिक्षक गण, निरीक्षक श्रीमती रीना नीलम कुजूर व महिला आरक्षक शबा मेमन, जागृति नाग एवं महिला पुलिस सहित लगभग 500 बच्चे उपस्थित थे।

बाल सप्ताह के चतुर्थ दिवस में बच्चों का थाना भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें बठेना स्कूल के बच्चों को अर्जुनी थाना, कन्या शाला के बच्चों को थाना सिटी कोतवाली तथा थाना रुद्री में सरस्वती शिशु मंदिर एवं रुद्री स्कूल के बच्चों का भ्रमण कराया जाएगा।