शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अमेठी । शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री मांगों पर आधारित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को दिया। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना,सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीय करण (प्रान्तीयकरण ) करने, शिक्षा विभाग के कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने , वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से करने, एन०ओ०सी० रहित ऑनलाइन जनपदों से स्थानान्तरित होकर आने वाले शिक्षकों को शोषण से मुक्ति दिलाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण कराया जाय, तत्पश्चात विद्यालयों में भेजा जाय।स्थानान्तरण से आने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण उनके प्रथम कार्यभार ग्रहण तिथि को आधार मानकर किया जाय।प्रवक्ता पद पर प्रमोशन प्रदेश स्तर पर या जनपद स्तर पर किया जाय जिससे सभी शिक्षकों को प्रमोशन का समान अवसर मिल सके।तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाय। राजकीय कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था लागू किया जाय एवं 2014 के बाद सामूहिक बीमा पुनः लागू किया जाय।माध्यमिक शिक्षा विभाग के 50 प्रतिशत अधिकारियों का चयन विभागीय परीक्षा के माध्यम से किया जाय।चयन बोर्ड से चयनित टी0जी0टी0 / पी0जी0टी0 वर्ष 2021 के चयनित अभ्यथियों को नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित करते हुये प्रदेश भर में एक तिथि पर कार्यभार ग्रहण कराया जाय एवं कार्यभार ग्रहण न कराने वाले प्रबन्ध समितियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाय।माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त टी०जी०टी० के शिक्षकों को सहायक अध्यापक के स्थान पर उनका पदनाम सहायक प्रवक्ता किया जाय। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव, दिनेश प्रताप सिंह डॉ विनोद कबीर सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।