लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान आंदोलन में चोटिल किसान गुरनाम सिंह व मेजर सिंह को सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह ने सौपा एक- एक लाख का चेक -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील के नैनीहा मंडी में किसान आंदोलन में चोटिल किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु समाजवादी पार्टी की ओर से चेक चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुरुवार को तहसील मिहींपुरवा के नैनिहा मंडी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मटेरा यासर शाह ने सर्वप्रथम गुरुद्वारा पहुंच अरदास किया। जनपद खीरी के तिकुनिया में हुए किसान आन्दोलन में हुई दुर्घटना के बाद चोटिल मिहींपुरवा के दो ग्रामीण गुरुनाम सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी अडगोड़वा रायबोझा एंव मेजर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी अडगोड़वा रायबोझा को समाजवादी पार्टी की ओर से एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वरूप चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मटेरा यासर शाह ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा राजनीति में मानवता को ख़त्म कर रही है इसलिये किसानो का दर्द समझने के बजाय उन्हें उपेक्षित कर रही है उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है एवं देश की अर्थव्यवस्था के आधार है किसानों के हक के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हम सभी अंतिम दम तक किसानों की लड़ाई लड़ेगे। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफरुल्लाह खान बंटी,किसान नेता भुल्लर सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,बलहा विधानसभा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव,महासचिव डॉ ऐनुद्दीन खान,सतनाम सिंह,सपा नेत्री ललिता हरेंद्र पासवान,कुंदन रावत, रेखा राव,जसवींद्र सिंह, सतनाम सिंह,पूर्व विधायक रमेश गौतम,पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध,देवी प्रसाद सदस्य जिला पंचायत, अनूप मौर्य,युवजन सभा अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव सहित सैकड़ों क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।