व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ,मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मना छठ का त्यौहार -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घाटों पर छठ पूजा को लेकर प्रशासन व ग्राम प्रधान के सहयोग से घाटों की साफ-सफाई विद्युत व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से कर ली गई थी। बुधवार की शाम छठ पूजा के लिए महिलाएं पुरुष सपरिवार घाटों पर पहुंचे और समय से पूर्व बनाई हुई अपनी अपनी बेदियों पर विधि विधान से पूजन अर्चना की। पूजन अर्चचन के बाद व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य्घ दिया। मिहींपुरवा छठ पूजा घाट पूरी तरीके से दूधिया रोशनी में जगमगाया हुआ था।छठ पूजा देखने वाले भी काफी संख्या मे घाट पर पहुंचे ग्राम प्रधान मिहींपुरवा अरविंद कुमार बबलू के अनुसार 4 दिन पूर्व से ही पूजन स्थल की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। रोशनी केे लिए घाट से लेकर जरही मंदिर तक रोशनी की व्यवस्था की है। सफाई कर्मियों को लगाकर घाटों को अच्छी तरीके से साफ किया गया है नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं यथासंभव हमसे और जो मदद हो सकी है वह हमने और हमारी सामाजिक संस्था श्री गणी नाथ सेवादल द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की है। भोर पहर में छठ पूजन के साथ महिलाएं सूर्य को अर्ग देंगी फिर पूजा संपन्न होगी सांसद अक्षवर लाल गोंड़ द्वारा चाय का स्टाल लगाया गया है। जिससे घाटों पर पूजन करने वाले तथा देखने वाले इस ठंड में चाय की चुस्की ले सके साथ में बिस्किट की व्यवस्था की गई है। सामाजिक संस्था गणीनाथ सेवा दल द्वारा एक टेंट कैंप लगाया गया है जिसमें पूजन के लिए महिलाओं को दूध देने की व्यवस्था या किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सेवादल में जुड़े हुए लोगों का सहयोग लिया जा सकता है। ग्राम प्रधान मिहींपुरवा ने बताया हमारी तरफ से व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है और प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है समय से पूर्व उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मोतीपुर थाना प्रभारी बृजानन्द सिंह ने घाटों का अवलोकन कर निरीक्षण किया और पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाई गई जिससे पूजा में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। गणी नाथ सेवादल मिहींपुरवा व ग्राम प्रधान मिहींपुरवा के सहयोगी के रुप में विनोद कुमार पप्पू ,मेवालाल मद्धेशिया,सत्यनारायण कारीगर,दिनेश तिवारी, संजय मद्धेशिया,सुशील गुप्ता,अवधेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। मिनी पूर्वांचल के रूप में अपनी पहचान रखने वाले मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के सुजौली,चफरिया, बडखड़िया,बिछिया, गंगापुर,मधवापुर,उर्रा, सेमरहना,नैनिहा,सर्रा कला,करमोहना,भगडिया, बलाईगांव आदि गांव में धूमधाम से छठ पर्व का आयोजन किया गया।