केदारनाथ धाम में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों द्वारा किया गया रूद्राभिषेक

बहराइच - मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड स्थित केदारनाथ धाम मन्दिर में दर्शन,पूजन एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन एवं सम्बोधन कार्यक्रम का शुक्रवार को जनपद के नगर के सिद्धनाथ मन्दिर व श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर/राम जानकी मन्दिर, महसी महाराजगंज के राम जानकी मन्दिर,पयागपुर सोहरियावां के झारखण्डी मन्दिर तथा रामपुर धोबियाहार के बुढ़वा बाबा मन्दिर पर सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ अतिथियों द्वारा रूद्राभिषेक किया गया,भजन-कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रभुत्व नागरिक,सन्तगण आदि को सम्मानित भी किया गया। नगर के श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर/राम जानकी मन्दिर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों सुरेश गुप्ता,रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी,गौरव वर्मा, श्रीनाथ शुक्ल,डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जितेन्द्र त्रिपाठी, दीपक सत्या,जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू सहित अन्य गणमान्य व संभ्रांतजन, समाजसेवी व श्रद्धालुओं के साथ रूद्राभिषेक किया। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री ने अन्य अतिथियों व अन्य गणमान्य व संभ्रांतजन के साथ केदारनाथ धाम में मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज,नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी,अवर अभि. नेहा खान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी प्रकार विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत रामपुर धोबियाहार के बुढ़़वा बाबा मन्दिर में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, पार्टी पदाधिकारियों राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बैजू भईया, कृपा राम वर्मा सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रांतजन, समाजसेवी व श्रद्धालुओं के साथ रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व तहसीलदार अमरकान्त वर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जबकि नगर के सिद्धनाथ मन्दिर में पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, अशोक जायसवाल, शिवम जायसवाल, जय प्रकाश शर्मा, हेमा निगम व दुर्गेश पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारियों, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, गणमान्य व संभ्रांतजन, समाजसेवी व श्रद्धालुओं के साथ रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके अलावा पयागपुर सोहरियावां के झारखण्डी मन्दिर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने पार्टी पदाधिकारी निशंक त्रिपाठी, उमाशंकर तिवारी, राम गोपाल शुक्ला, राज कुमार शुक्ला, आनन्द पाण्डेय सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रांतजन, समाजसेवी व श्रद्धालुओं के साथ रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार व तहसीलदार मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी प्रकार महसी महाराजगंज के राम जानकी मन्दिर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने प्रमुख प्रतिनिधि तजवापुर रमाकर पाण्डेय, पार्टी पदाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, राम निवास जायसवाल, शशीकान्त, संजय त्रिवेदी, सर्वजीत सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रांतजन, समाजसेवी व श्रद्धालुओं के साथ रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी राम दास, खण्ड विकास अधिकारी मृत्युंजय, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर/राम जानकी मन्दिर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसके अलावा नगर के सिद्धनाथ मन्दिर व श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर/राम जानकी मन्दिर राम पर सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों शंकर एण्ड पार्टी, पयागपुर सोहरियावां के झारखण्डी मन्दिर पर श्रीमंत सरस्वती सेवा संस्थान (लघु सांस्कृतिक दल) तथा महसी महाराजगंज के राम जानकी मन्दिर पर श्रीमंत वैष्णों संगीत कला (लोक गीत दल) सहित अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा शिवालयों पर भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।