"गंगा उत्सव रीवर फेस्टिवल - 2021’’ के तहत आयोजित हुई गंगा मैराथन -

बहराइच - राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद में आयोजित हो रहे ??गंगा उत्सव रीवर फेस्टिवल-2021?? अन्तर्गत गंगा मैराथन का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह द्वारा इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य गेट से हरी झण्डी दिखाकर गंगा मैराथन को रवाना किया गया। गंगा मैराथन स्टेडियम से परशुराम चौक (डी.एम. तिराहा), पीपल तिराहा, घंटाघर, डिगिहा चौराहा, श्री गुरूनानक चौक होते हुए वापस आकर इन्दिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई। गंगा मैराथन में लगभग 120 महिला/पुरूष द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुरूष संवर्ग में नवरतन इण्डिया, रंजीत कुमार, शुभम, उमेश कुमार, अतुल कुमार यादव व सुफियान अहमद तथा महिला संवर्ग में सरिता मौर्या, प्रेमलता, रूबी कुमार, कुमारी रागनी, अरूणिमा यादव, निदा अंजुम ने क्रमशः प्रथम से षष्टम स्थान प्राप्त किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। गंगा मैराथन के सफल आयोजन में वन, पुलिस, नेहरू युवा केन्द्र, बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोडा व क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक सिंह द्वारा कु. खुशी गोैड को नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव मनोज कुमार, जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रज्ञा पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी आर.पी. चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक संतोष सिहं, एस.आई. एम.पी. सिंह, एस.डी.ओ. विमल कुमार सिंह,को-आर्डिनेटर अंकित मिश्रा मौजूद रहे। गंगा मैराथन को सफल बनाने में वीरेन्द्र पाल सिंह,रामपाल यादव,संतोष कुमार सिंह,मनोज सिंह,जगदीश प्रसाद, कुशुमेन्द्र कुमार,सिंह राहुल वर्मा,अभिषेक त्रिपाठी व संदीप कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया।