समाजसेवी ने बेटी के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालय कुण्डासर को भेट किया झूला,टाॅफी बिस्कुट व उपहार पाकर खिले बच्चो के चेहरे -

बहराइच - आपने बड़े बड़े रेस्टोरेंट में केक काटकर और अपने परिजनों को पार्टी देकर जन्मदिन मनाते तो बहुत देखा होगा लेकिन जनपद के समाजसेवी संजीव जैन ने अपनी बेटी के जन्मदिन को कुछ अलग अंदाज मनाया।हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने अपने बेटी श्रेया जैन के जन्मदिन मनाने कैसरगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुंडासर पहुंचे तथा वहां पहुंच कर बच्चो के लिए स्थायी झूला भेट कर जन्मदिन मनाया। समाजसेवी संजीव जैन ने सपरिवार विद्यालय पहुंचकर बच्चो को केक,कॉपी,पेन,जेमेट्री आदि वितरित किया।विद्यालय में झूला देखकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।विद्यालय प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता ने संजीव जैन के इस कार्य की जमकर प्रसंशा किया और विद्यालय परिवार की तरफ से बेटी श्रेया को उपहार भी दिया।इस अवसर पर ट्रस्ट की संरक्षिका शशि मित्तल ने कहा कि जितना आनंद जरूरतमंद लोंगो को खुशियां देने में आता हैं उतना आनंद किसी भी बड़ी पार्टी को करके कभी नही आता।हम सबको अपने शुभ दिन जरूरतमंदों को खुशियां देकर मनाना चाहिए।इस कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव जैन,संरक्षिका शशि मित्तल,मनीषा जैन,अभिनव जैन सहित कई अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।