छापेमारी के दौरान 140ली अवैध शराब,30 कुंतल लहन व पाँच भट्टियां बरामद,पाँच अभियोग दर्ज एक गिरफ्तार -

बहराइच - आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के महसी और नानपारा के अंतर्गत थाना राम गांव और मोतीपुर के निम्बुवारी, परवानी गौड़ी,नैनिहा और उर्रा में आबकारी निरीक्षक महसी एवम नानपारा द्वारा स्टाफ के साथ आकस्मिक दबिश दी गयी। टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना मोतीपुर के पारवानी गौड़ी जंगल में स्थित नवीन स्थल सोतिया नाला को नावों की सहायता से पार कर दूसरी ओर बने एक टापू (जिस पर अवैध शराब के निर्माण का अड्डा बनाया हुआ था) विशेष अभियान चलाया। मौके पर ड्रम के द्वारा बनाई जा रही 5 अवैध शराब की चलती हुई भट्टियों को नष्ट किया गया। उस टापू पर अलग अलग स्थानों से लगभग 30 कुंतल लहन बरामद किया गया,जिसको मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। कुल 8 स्थानों पर छापेमारी करते हुए दबिश के दौरान कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही पाँच अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। अबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।